अतिथि व्याख्याता की होने वाली है जल्द भर्ती 2024

छत्तीसगढ़ सरकार नई अतिथि व्याख्याता का चयन करेगी ओर इनको 30 से 50 हजार रुपए तक मानदेय मिलेगा। अतिथि व्याख्याता की होने वाली है जल्द भर्ती 2024, जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़िये-

भर्ती प्रक्रिया (नई व्याख्याता नीति) क्या है

छत्तीसगढ़ प्रदेश में नई अतिथि व्याख्याता नीति घोषित कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में जिन विषय शिक्षकों की कमी है वहां जरूरत के अनुसार इनकी नियुक्तियां तत्काल की जाएंगी।

सरकारी विश्वविद्यालयों और कालेजों में प्राध्यापक, सह या सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल व क्रीड़ा अधिकारी के पद खाली होने की वजह से पढ़ाई के अलावा प्रैक्टिकल, खेलकूद व लाइब्रेरी के काम प्रभावित हो रहे हैं।

इस वजह से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए यह नीति लाई गई है। अतिथि व्याख्याता, अतिथि ग्रंथपाल व अतिथि क्रीड़ा अधिकारी न मिलने पर उनकी जगह अतिथि शिक्षण सहायक, अतिथि ग्रंथपाल सहायक व अतिथि क्रीड़ा सहायक नियुक्त किए जा सकेंगे।

सेवाएं संतोषजनक न होने पर अतिथि व्याख्याता को हटाया जा सकेगा। नई नीति के अनुसार इनकी नियुक्ति सीधी भर्ती से होगी। ये सीधी भर्ती के खाली पदों पर नियुक्त होंगे।

यह नीति इसी सत्र से आदेश आदेश तक लागू रहेगी। इसके लिए 5-6 सदस्यों की समिति का गठन किया. जाएगा। समिति में कुलपति द्वारा नामित अधिकारी या विश्वविद्यालय अध्ययन शाला के विभागाध्यक्ष, कालेज के प्राचार्य, सबसे वरिष्ठ शिक्षक अध्यक्ष होंगे।

एक-एक सदस्य अजाजजा व ओबीसी तथा महिला वर्ग से होंगे। भर्ती के लिए विषयवार अतिथि व्याख्याता एवं अन्य पदों के लिए विज्ञापन जारी करने होंगे। विवि – कालेजों के नोटिस बोर्ड पर इसकी जानकारी दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त’ करने उच्च शिक्षा विभाग एप तैयार करेगा ।

कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन

  • छत्तीसगढ़ी के मूल निवासी को प्राथमिकता ।
  • अतिथि व्याख्याता, अतिथि ग्रंथपाल व अतिथि क्रीड़ा अधिकारी के लिए विवि – कालेजों की व्यवस्था के अनुसार शैक्षणिक योग्यता ।
  • अतिथि शिक्षण सहायक, अतिथि ग्रंथपाल सहायक व अतिथि क्रीड़ा सहायक के लिए 55 फीसदी अंक जरूरी।
  • दिव्यांग व आरक्षित वर्गों के लिए 50 फीसदी अंक जरूरी होंगे।
  • स्वामी आत्मानंद इंग्लिश कालेजों के लिए उपरोक्त शैक्षणिक अहर्ता के अलावा अंग्रेजी बोलने – पढ़ाना आना जरूरी।
  • आयु सीमा – अतिथि व्याख्याता व अतिथि शिक्षण सहायक 65 वर्ष । अतिथि ग्रंथपाल, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी, अतिथि ग्रंथपाल सहायक व अतिथि क्रीड़ा सहायक 62 वर्ष ।

कितना मिलेगा मानदेय

पीरियड अतिथि व्याख्याता ( रु. )अतिथि शिक्षण सहायक ( रु. )
40-45 मिनट व्याख्यान400300
चार पीरियड रोज16001200
60 मिनट व्याख्यान 500150
रोज चार पीरियड20001400

दैनिक मानदेय

  • रोज 7 घंटे कार्य अवधि पर अतिथि ग्रंथपाल या क्रीड़ा अधिकारी को 1600 रुपए प्रतिदिन व अधिकतम 40 हजार रुपए प्रति माह
  • अतिथि ग्रंथपाल सहायक या अतिथि क्रीड़ा सहायक को 1200 रुपए रोज या अधिकतम 30 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।

फर्जी दस्तावेज तो सेवा खत्म

शपथ पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र या कोई दस्तावेज फर्जी पाया जाता है तो उम्मीदवार की सेवाएं तत्काल. समाप्त की जाएंगी। आवेदक समय सीमा पर उपस्थित नहीं होता है तो उसकी नियुक्ति निरस्त मानी जाएगी।

15 दिन तक लगातार बिना सूचना गैर हाजिर रहने पर सेवा समाप्त हो जाएगी। समान अंक होने पर आयु में कनिष्ठ व्याख्याता की नियुक्ति निरस्त होगी।

लगातार तीन बार मूल्यांकन संतोषजनक न पाए जाने पर अगले सत्र में नहीं बुलाया जाएगा। दूसरी व्यवस्था की जाएगी। एक साथ दो संस्थाओं में काम नहीं कर सकेंगे।

Also Read –

पुरी मे अनोखी परंपरा देवस्नान आज होगी

Leave a Comment